मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विपक्ष का कटाक्ष बाहर पेपर लीक, इधर संसद भवन

07:52 AM Aug 02, 2024 IST
संसद भवन में छत से टपकते पानी के नीचे रख्ाी बाल्टी। फोटो सोशल मीडिया से साभार
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

विपक्ष के कई नेताओं ने नए संसद भवन की एक लॉबी में पानी के रिसाव का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि पहले ‘पेपर लीक’ हुआ और अब संसद के भवन में ‘लीक’ हो गया है। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मणिकम टैगोर ने ‘एक्स’ पर नए संसद भवन की एक लॉबी में छत से पानी रिसने और उसे इकट्ठा करने के लिए रखी बाल्टी का एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने के लिए एक नोटिस भी दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया, ‘... क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘... नरेंद्र मोदी के अहंकार से जुड़ी इमारत है, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यह डांवाडोल हो गई है।’ इस बीच, लोकसभा सचिवालय ने आज एक बयान में कहा, ‘भवन की लॉबी के ऊपर गुंबद के शीशे को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ‘एडहेसिव’ थोड़ा हट गया, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हुआ था।’ सचिवालय ने कहा कि ग्लास डोम्स प्राकृतिक रोशनी के लिए लगाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement