विपक्ष ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया नीति आयोग मंच का इस्तेमाल : अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 28 जुलाई (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय बजट को प्रगतिशील बजट बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट न केवल समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि आकांक्षी भारत की जरूरतों को भी पूरा करता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों द्वारा नीति आयोग के बहिष्कार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों ने नीति आयोग के मंच का इस्तेमाल सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तो भाजपा नेता हमेशा योजना आयोग की बैठकों में जाते थे और अपने मुद्दे रखते थे। राज्यों से फीडबैक तंत्र का न होना गलत है। एमएसपी पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार एमएसपी दे रही है, जबकि पंजाब में सत्ता में आने से पहले एमएसपी देने के वादे करने वाली आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए कि वह एमएसपी कहां है। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि देश की राजधानी में बेसमेंट में डूबकर 3 बच्चों की मौत हो गई। क्या यही है अरविंद केजरीवाल का शासन मॉडल? बजट पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की स्वस्थ अर्थव्यवस्था वाली ‘राष्ट्रनीति’ ही मोदी सरकार की शानदार ‘राजनीति’ का प्रमाण है। दस वर्षों में बजट का आकार लगभग तीन गुना बढ़ गया है। पूंजीगत व्यय में भी 5 लाख करोड़ से 7 लाख करोड़, 10 लाख करोड़ और अब 11.11 लाख करोड़ की बड़ी छलांग है।