मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट

02:09 PM Aug 11, 2021 IST

ज्ञान ठाकुर

Advertisement

शिमला, 11 अगस्त

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को एक बार फिर भारी हंगामा किया और बाद में सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने यह हंगामा बीते रोज कांग्रेस सदस्य जगत सिंह नेगी द्वारा नियम 130 के तहत प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा के दौरान दिए भाषण को सदन की कार्यवाही से हटाने के विरोध में किया। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच व्यक्तिगत तौर पर भारी नारेबाजी और शोर-शराबा हुआ तथा विपक्ष ने पहले विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास और फिर सदन के बीचोंबीच जाकर नारेबाजी तथा हंगामा किया। बाद में पूरा विपक्ष सदन से नारे लगाते हुए सदन से बाहर चला गया।

Advertisement

आज सदन का कार्यवाही आरंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जगत सिंह नेगी के भाषण को सदन की कार्यवाही से हटाने का मामला उठाना चाहा, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इस पर तुरंत ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और सभी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के हंगामे को शांत करने का विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शांत करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सत्तापक्ष की ओर से भी नारेबाजी शुरू हो गई।

भारी शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखने को कहा, लेकिन विपक्ष ने इसे भी अनसुना कर दिया और नारेबाजी करते हुए पहले विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गया तथा बाद में सदन के बीचोंबीच जाकर नारेबाजी और हंगामा किया। विपक्ष द्वारा हंगामा करते रहने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने शोरगुल के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कर दिया। इस दौरान भी विपक्ष सदन के बीचोंबीच जोरशोर से नारेबाजी करता रहा और कुछ देरबाद वाकआउट कर सदन से बाहर चला गया।

Advertisement
Tags :
विधानसभाविपक्षवॉकआउटहंगामा!हिमाचल