सरकार द्वारा जारी लिस्ट का विरोध
कैथल, 21 जनवरी (हप्र)
पटवारियों की भ्रष्टाचार की सूची वायरल होने का खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को पटवारियों ने जिला स्तर पर उपायुक्त को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया था और मंगलवार से पटवारियों ने अपने सर्कल से बाहर के गांवों का काम काज करना बंद कर दिया है, जिससे लोगों के जमीन से संबंधित सभी प्रकार के काम प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को उप तहसील ढांड के पटवार सर्कल में लोग अपने कामों को लेकर चक्कर काटते नजर आए। आहूं निवासी राजेश गिरदावरी के लिए पटवारी के पास आया तो पटवारी ने उसे कहा कि आपका गांव उनके पटवार सर्कल से बाहर है। इसलिए वे यह कार्य करने में असमर्थ हैं। करनाल निवासी राजेश ने बताया कि उसने आहूं गांव में जमीन ली हुई है। इसकी गिरदावरी व इंतकाल करवाना है लेकिन पटवारी ने सर्कल से बाहर का गांव होने के चलते कार्य करने से मना कर दिया। मंगलवार को दिनभर लोग अपने कार्यों के लिए पटवारियों के पास आए लेकिन जो गांव पटवार सर्कल से बाहर थे उनके काम नहीं हो सके जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
''ढांड सब तहसील में 25 गांवों के लिए 15 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं लेकिन इस समय केवल 9 पटवारी ही अपने पदों पर काम कर रहे हैं। शेष 6 पद खाली पड़े हैं। नियमानुसार एक पटवार सर्कल में 3000 एकड़ का रकबा निर्धारित किया हुआ है। यूनियन के निर्णय के अनुसार आगामी आदेशों तक कोई भी पटवारी अपने सर्कल से बाहर के गांव का कार्य नहीं करेगा। ढांड सब तहसील में 8 गांव ऐसे हैं जिनका पटवारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार था। अब पटवारियों द्वारा अतिरिक्त कार्यभार छोड़ देने से इन 8 गांवों के लोगों के काम रुक गए हैं।'' -मुनीष मैहला, प्रधान ढांड पटवार एसोसिएशन
पानीपत में काली पट्टी बांधकर किया काम
पानीपत, 21 जनवरी (हप्र)
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले पानीपत जिला की सभी तहसीलों में पटवारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार मंगलवार को विरोध स्वरूप हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम किया। सोमवार को जिलाभर के पटवारियों ने पानीपत लघु सचिवालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा था। एसोसिएशन के जिला सचिव दिलावर ने बताया कि रविवार को जींद में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेशभर में सोमवार को धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपने और मंगलवार व बुधवार को हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम करने का फैसला लिया गया था। उसी के अनुसार जिला की सभी तहसीलों में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया है। दिलावर ने कहा कि बुधवार को भी जिला की सभी तहसीलों में पटवारी हाथ पर काली पट्टी बांधकर ही काम करेंगे। उसके बाद बृहस्पतिवार को एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी और उसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग कि सरकार द्वारा जो पटवारियों की लिस्ट जारी की गई है, उसे तुरंत वापस लिया जाये। इस अवसर पर सुधांशु, सुरेंद्र वर्मा, संदीप सैनी, प्रवीन रावल, लेखराज, कुलदीप हुड्डा व जोगिंद्र गुलिया आदि पटवारी मौजूद रहे।