मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सतीपुरा सरपंच सीट एससी (महिला) के लिये आरक्षित करने का किया विरोध

10:45 AM Sep 29, 2024 IST

संगरूर, 28 सितंबर (निस)
वरिष्ठ अकाली नेताओं और गांव के सरपंच सुखविंदर सिंह चहल (मद्दी चहल) ने प्रशासन और सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि गांव सतीपुरा में मात्र दो एससी वोट हैं लेकिन प्रशासन ने इस गांव की सरपंची सीट एससी (महिला) के लिये आरक्षित कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा। इस गांव में कुल वोट 523 हैं।
गौरतलब है कि यह गांव अकाली दल का गढ़ माना जाता है, यहां लंबे समय से अकाली दल के सर्कल अध्यक्ष सुखविंदर सिंह चहल के परिवार का सरपंची पर कब्जा रहा है। नगर कौंसिल लोंगोवाल के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह सिद्धू और पार्षद गुरमीत सिंह लाली ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार आरक्षण के लिए संबंधित समुदाय के कम से कम 30 फीसदी वोट होना जरूरी है।

Advertisement

Advertisement