मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विवि में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति का विरोध

03:35 PM Aug 18, 2021 IST

रोहतक, 17 अगस्त (हप्र)

Advertisement

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के हरियाणा राज्य सचिव मंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों का कॉमन कैडर बनाकर एचआरएमएस के द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बनाने का कड़ा विरोध किया है। मंगलवार को राज्य सचिव मंडल की बैठक में इसका संज्ञान लिया गया। राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय न सिर्फ विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को समाप्त करने वाला है, बल्कि पूरी उच्च शिक्षा और अनुसंधान को भी तहस-नहस करने वाला है। आज की बैठक में पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य कामरेड नीलोत्पल बसु भी विशेष रूप से शामिल हुए। पार्टी ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षक अध्यापन के साथ-साथ रिसर्च स्कॉलर को भी गाइड करते हैं। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
ऑनलाइनविरोधस्थानांतरण