मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध

09:35 AM Jun 25, 2024 IST

कैथल (हप्र) : गांव पाडला में सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण करने के सरकार के फैसले के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में खानपुर स्थित पावरग्रिड में पहुंचे और घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पावर ग्रिड के डीजीएम को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण रोशन लाल ने बताया कि गांव में 400 एकड़ खेती की जमीन है, लेकिन सरकार इसमें से 300 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाना चाहती है। ग्रामीण सरकार की इस योजना से संतुष्ट नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव से पहले सोलर प्लांट लगाने वाली एक कंपनी ने पाडला गांव में सर्वे किया था। जिस पट्टी में ये प्लांट लगाया जाना उसमें कुल 400 एकड़ ही जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर ली तो ग्रामीण बर्बाद हो जाएंगे।

Advertisement

Advertisement