मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव बेलरखा में बिजली के पोल पर मीटर लगाने का विरोध

09:16 AM Jan 22, 2025 IST

नरवाना (निस) : नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखा में जगमग योजना के तहत बिजली के पोल पर मीटर लगाने के कार्य का मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर नरवाना स्थित बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जगमग योजना की कोई आवश्यकता नहीं है और वर्तमान बिजली आपूर्ति उनकी जरूरतों के लिए पर्याप्त है। उनकी मुख्य आपत्ति घरों के बाहर बिजली के पोल पर मीटर लगाने को लेकर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी, कि अगर बिजली निगम मीटर लगाने का काम बंद नहीं करता है, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे। एसडीओ दीपन नैन ने बताया कि जगमग योजना के काम के नरवाना के सभी 47 गांवों में कार्य के आदेश हो चुके हैं तथा बेलरखा, धरौदी, इस्माईलपुर, बदोवाला के अलावा अन्य भी कई गांवों में खम्भों का काम शुरू हो चुका है। इस काम का पहले इन्होंने कोई विरोध नहीं किया, पर अब पता नहीं विरोध क्यों किया जा रहा है। इनके विरोध की सूचना भी उच्च अधिकरियों को दे दी गई है।

Advertisement

Advertisement