मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिंग रोड के निर्माण के लिए मकानों को तोड़ने का विरोध

12:04 PM Jul 07, 2022 IST

बठिंडा, 6 जुलाई (निस)

Advertisement

स्थानीय धोबियाना बस्ती से होकर निकलने वाली रिंग रोड के निर्माण के लिये वहां बने मकानों को गिराने आये पूडा के अधिकारियों का वहां के लोगों ने विरोध किया। मकान उजाड़ा रोको कमेेटी के साथ भारतीय किसान यूनियन के सदस्य भी वहां लोगों की मदद के लिये पहुंच गये जिन्होंने पूडा की कार्रवाई का विरोध किया। इसमें मकान उजाडा कमेटी के सदस्य अमित सिंह, गाोपाल गुप्ता, गुरजीत सिंह, सुखविंदर कौर सुक्खी, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिलाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान, महासचिव हरजिंदर सिंह बघ्घी, जगसीर सिंह झुंबा, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के मनदीप सिंह सिवियां व मोहल्ला निवासी शामिल हुये।

गुरजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह साढ़े नौ बजे पूडा के अधिकारी पुलिस फोर्स व दो जेसीबी मशीनों के साथ धोबियाना बस्ती में उनके मकान गिराने आये थे। उन्होंन एक मकान की दीवार ही गिराई थी कि लोग एकत्रित हो गये व उनका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद किसान यूनियन उगराहां के सदस्य व पंजाब खेत मजूदर यूनियन सदस्य भी उनके समर्थन में पहुंच गये। किसान नेता जसवीर सिंह झुंबा ने बताया कि जिसके बाद पूडा के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई परन्तु बात सिरे नहीं चढ़ी। मोहल्ला निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि पूडा वाले उन्हें जो जगह देना चाहते हैं वह रहने के काबिल नहीं है। उनको कोई ठीक जगह मिलनी चाहिये तभी वे यह जगह छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार उन्हें रहने के लिये कोई जगह अलाट करती है तो उन्हें मकान बनाने का मुआवजा भी मिलना चाहिये तथ उनके पुर्नावास का प्रबंध होना चाहिये।

Advertisement

धरना जारी रखने की चेतावनी

लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें इन्साफ नहीं मिलता तब तक वे धरना जारी रखेंगे व पूडा की कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां लोग करीब 50 वर्ष से रह रहे हैं तथा उनके यहां बिजली के मीटर लगे हुये हैं, वोटर कार्ड, आधार कार्ड बने हुये हैं। लोगों के रोष को देखते हुये पूडा के अधिकारी वापस चले गये। बाद में प्रदर्शनकारियों ने पूडा कार्यालय के सामने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूडा अधिकारियों के अनुसार वह कानून अनुसार कार्रवाई कर रहे हैैं। 

Advertisement
Tags :
तोड़नेनिर्माणमकानोंविरोध