मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानेसर में 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण का विरोध तेज

03:48 PM Jul 05, 2022 IST

गुरुग्राम, 4 जुलाई (निस)

Advertisement

मानेसर में सरकार द्वारा 3 गांवाें में अधिग्रहण की गई 1810 एकड़ जमीन के विरोध में चल रहा किसानों का आंदोलन तेज होता दिख रहा है। टकराव के हालात बन रहे हैं। रविवार शाम किसानों ने विधायक सत्यप्रकाश जराबता के आवास का घेराव किया था। मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति संभाली। किसानों ने दावा किया कि उन्होंने ढाई घंटे तक विधायक काे बंधक बनाकर घेराव किया।

विरोध कर रहे किसानों को राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है। रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनका समर्थन करने पहुंचे थे। उनसे पहले कैप्टन अजय यादव ने उनकी मांगों का समर्थन किया था। सोमवार को कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जबरदस्ती अधिग्रहण कर सैकड़ों किसान परिवारों को उजाड़ने का काम कर रही है।

Advertisement

एचएसआईआईडीसी ने 3 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर धारा 4 और 6 के अंतर्गत पूरी कार्यवाही कर ली है और अब अवार्ड घोषित होना है। किसान नेता हेमराज यादव नम्बरदार कहते हैं कि किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते, सरकार यहां पर प्रति एकड़ 10 करोड़ से अधिक रेट वसूल रही है, किसानों के साथ भेदभाव क्यों। 

Advertisement
Tags :
अधिग्रहणमानेसरविरोध