For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिंदू धर्म को निशाना बनाता है विपक्ष : मोदी

06:24 AM Mar 20, 2024 IST
हिंदू धर्म को निशाना बनाता है विपक्ष   मोदी
तमिलनाडु के सलेम इलाके में मंगलवार को एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र
Advertisement

सलेम (तमिलनाडु), 19 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘शक्ति’ वाली टिप्पणी को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ने इसे नष्ट करने की घोषणा कर अपने ‘बुरे इरादे’ का प्रदर्शन किया है। मोदी ने यहां भाजपा की एक रैली में कहा कि कांग्रेस और द्रमुक बार-बार हिंदुत्व का अपमान करते हैं, लेकिन किसी अन्य धर्म को निशाना नहीं बनाते। दोनों दल विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के अहम घटक हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग हिंदू आस्था का अपमान करते हैं और इसके खिलाफ उनके द्वारा हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान द्रमुक और कांग्रेस का ‘इंडी’ अलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।’ उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति का अर्थ है ‘मातृ शक्ति और नारी शक्ति’। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और द्रमुक वाले इंडिया गठबंधन का कहना है कि वे इसे नष्ट कर देंगे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शक्ति का अर्थ मरियमन, मदुरै मीनाक्षीअम्मन और कांची कामाक्षीअम्मा जैसे राज्य के विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती ने भारत माता को ‘शक्ति’ के रूप में पूजा है। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु उन्हें सजा देगा, जो शक्ति का नाश करने की बात करते हैं। मैं शक्ति उपासक हूं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×