For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों ने किया मंथन, आज बनायेंगे रणनीति

07:57 AM Jul 18, 2023 IST
भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों ने किया मंथन  आज बनायेंगे रणनीति
बेंगलुरू में सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी व बिहार, पश्चिम बंगाल के सीएम क्रमश: नीतीश कुमार, ममता बनर्जी एवं अन्य। -प्रेट्र
Advertisement

बेंगलुरु, 17 जुलाई (एजेंसी)
विपक्ष की कई प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने यहां रात्रिभोज के मौके पर बैठक की, जहां से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं। वे मंगलवार को औपचारिक रूप से मंत्रणा करेंगे कि कैसे अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार किया जाए और एकजुट होकर उसे मात दी जाए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और कुछ अन्य नेता भी मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक में शामिल होंगे। शहर के एक पांच सितारा होटल में विपक्षी नेताओं के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की ओर से आयोजित रात्रिभोज से पहले यहां अनौपचारिक रूप से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 'आप' नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×