मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटना में 23 को होगी विपक्ष की बैठक

11:36 AM Jun 08, 2023 IST

पटना, 7 जून (एजेंसी)

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को पटना में होगी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके तमिलनाडु समकक्ष एमके स्टालिन और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं।’ यह बैठक पहले 12 जून को होने वाली थी लेकिन कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सहित कुछ दलों द्वारा तारीख में बदलाव का अनुरोध किए जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी पार्टियों द्वारा रणनीति तैयार करने के लिए प्रस्तावित इस बैठक में सभी संबंधित दलों के प्रमुखों के शामिल होने पर जोर देते हुए गत सोमवार को कहा था कि 12 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है, आगे इसकी तिथि तय होगी।

Advertisement

Advertisement