विपक्षी नेता जेल में अथवा बेल पर : नड्डा
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 28 मई
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को किन्नौर में जनसभा कर कांग्रेस व विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल समेत इंडी गठबंधन के कई नेता या तो जेल में हैं अथवा बेल पर हैं।’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगाएगी और कहा कि भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी।
इससे पहले शोलटू में किन्नौर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नड्डा जोरदार स्वागत किया। नड्डा ने किन्नौर भाजपा के पुराने नेताओं को याद किया और किन्नौर में बिताए दिनों को याद किया। नड्डा ने कहा कि देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है अन्यथा इंडिया गठबंधन में सभी पार्टियां देश को खोखला करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी, लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था आज पांचवें नंबर पर आ गई। अब तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगी। उन्होंने कहा कि आज डबल लेन सड़कों के साथ सैकड़ों पुल सीमा क्षेत्र में बनाई गई हैं। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल के गांवों को जोड़ने के लिए 17 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बनाईं। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एसटी आरक्षण पर डाका डालना चाहती है और धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है।
‘मोदी के कामों पर जनता को विश्वास’
रामपुर बुशहर (निस) : ननखड़ी में एक जनसभा के दौरान नड्डा ने कहा कि जनसैलाब दर्शा रहा है कि रामपुर की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और जो मोदी ने काम किए हैं उस पर रामपुर की जनता विश्वास करती है। नड्डा ने भाजप प्रत्याशी कंगना रणौत के लिए वोट मांगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल और नेता कौल सिंह नेगी भी मौजूद रहे।