For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम के कार्यक्रम के लिए रोडवेज बसें ले जाने का जताया विरोध

07:44 AM Dec 08, 2024 IST
पीएम के कार्यक्रम के लिए रोडवेज बसें ले जाने का जताया विरोध
हिसार में शनिवार को बसों के बारे में जानकारी देते रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के नेता।-हप्र
Advertisement

हिसार, 7 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पानीपत में होने वाली रैली के लिए भारी संख्या में रोडवेज बसें ले जाए जाने पर आपत्ति जताई है। संगठन ने कहा है कि इससे यात्रियों को परेशानी होगी, जो उचित नहीं है। साझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजबीर दुहन व अजय दुहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर के रोडवेज डिपुओं से बसें मांगी गई है। हिसार डिपो की बात की जाए तो लगभग सभी बसें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए मांग ली गई है। यहां पर लीज व एसी बसों सहित कुल 250 बसें हैं। हिसार डिपो व हांसी सब डिपो में मिलाकर 230 के आसपास बसें हैं। इन दोनों स्थानों से लगभग सभी बसें मांग ली गई है। सोमवार का दिन होने के कारण यात्रियों की समस्या बढ़ना स्वाभाविक है।
राजबीर दुहन व अजय दुहन ने विस्तार से ब्यौरा देते हुए बताया कि हिसार डिपो की बसों में से 70 बसें करनाल, 60 पानीपत के लिए जानी है जबकि 53 बसें विभिन्न गांवों में भेजी जानी है। इसके अलावा 10-15 बसें और भी मांगी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हिसार डिपो से मांगी गई बसों को देखा जाए तो प्रदेश के सभी डिपुओं से इतनी ही बसें मांगी गई है, जिससे सोमवार को प्रदेशभर में जनता को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि जनता के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाने व उनका प्रचार प्रसार करने के लिए बड़ी रैलियों का यदि आयोजन आवश्यक है तो इसके लिए वाहनों का प्रबंध भी सरकार को करना चाहिए। सरकारी बसों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए। रोडवेज नेताओं ने यात्रियों से भी अनुरोध किया कि वे सोमवार को संभलकर यात्रा करें ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement