मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरनाला नगर कौंसिल की बैठक में विपक्षी पार्षदों का हंगामा

08:21 AM Mar 25, 2025 IST
नगर कौंसिल की बैठक में भाग लेते पार्षद। -निस

बरनाला, 24 मार्च (निस)
सोमवार को नगर कौंसिल बरनाला की बैठक हुई। इसमें शहर के 31 वार्डों में 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। इस मौके पर विपक्ष के पार्षदों ने उनकी बात न सुनने के आरोप लगाते खूब हंगामा भी किया। कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि जो प्रस्ताव उन्होंने दिए थे उनको पास ही नहीं किया गया। कांग्रेसी पार्षद अजय कुमार ने कहा कि नगर कौंसिल में हो रही धांधली की जांच की जाए। बैठक में बरनाला से विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों भी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर कौंसिल की तरफ से शहर में स्वागती गेट बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च करने का मुद्दा रखा गया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। विधायक काला ढिल्लों सहित कई पार्षदों ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की लोगों के पैसों की बर्बादी सरकार को नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के गेट को लगाने की बजाय सीवरेज, वाटर सप्लाई आदि पर पैसे खर्च किए जाएं।

Advertisement

Advertisement