एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियम निरस्त करने का किया विरोध
कैथल, 2 जनवरी (हप्र)
स्वास्थय कर्मचारी संघ के प्रधान हरदीप सिंह ने कहा कि एक तरफ तो सरकार अनुबंधित कर्मचारी सेवा नियम अधिनियम लाकर वाहवाही लूट रही है। दूसरी ओर सरकार ने एनएचएम की भर्तियां रद्द कर दी हैं, जो कर्मचारी लगातार 27 वर्षों से सफलतापूर्वक सेवाएं दे रहे हैं। उनके दीपावली के अवसर पर एनएचएम के सेवा नियम फ्रीज करने का षडयंत्र रचकर पत्रों के माध्यम से हेराफेरी करके तथा उन पीड़ित कर्मचारियों के, जो पिछले पांच साल से एक उम्मीद में डीसी रेट से भी आधे वेतन में कार्य रहे उनमें रोष भरने का कार्य कर रही है। सरकार के अधिकारी स्वयं के हित में फाइल पास करवा लेते हैं, लेकिन एनएचएम का शोषण करने में जी जान से जुटे हैं। सरकार जल्दी ही ये कर्मचारी विरोधी फरमान वापस ले अन्यथा कर्मचारियों को एक आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एनएचएम कर्मचारियों पर हो रहे इस अत्याचार के चलते स्वास्थय कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने गत 29 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक करके निर्णय लिया है कि प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारी इस आदेश की प्रति जलाकर इस आदेश का विरोध करेंगे। इस मौके पर रीना ढुल अकाउंटेंट, सुनील शर्मा डीएमईओ, अनिल, शिशपाल, प्रदीप ढांडा इत्यादि मौजूद रहे।