For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुड़गांव सीट से 20 साल बाद कांग्रेस विधायक बनने का मौका : राज बब्बर

10:35 AM Oct 03, 2024 IST
गुड़गांव सीट से 20 साल बाद कांग्रेस विधायक बनने का मौका   राज बब्बर
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहित ग्रोवर बुधवार को गीता भवन में पंजाबी महासभा की बैठक में वोट देने की अपील करते हुए। साथ में है राज बब्बर और पंकज डावर। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 अक्तूबर (हप्र)
बुधवार को न्यू कॉलोनी स्थित गीता भवन में पंजाबी महासभा की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी मोहित मदनलाल ग्रोवर के लिए आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मोहित के साथ सिने स्टार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। राज बब्बर ने अपने संबोधन में एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ने का संदेश दिया। बब्बर ने कहा कि 20 साल बात समाज को कांग्रेस ने यह अवसर दिया है। इस अवसर को गंवाना बड़ी भूल हो सकती है। बिरादरी से मिले आशीर्वाद से गद‍्गद‍् मोहित ने भावुक होते हुए कहा कि बचपन से ही परिवार ने उन्हें अपना प्यार और दुलार दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि संकट और संघर्ष की इस घड़ी मे उनका परिवार उनके साथ खड़ा है और इस हक की लड़ाई को जीतने में मददगार बनेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने इस मौके पर कहा कि गुरुग्राम विधानसभा में पंजाबी बिरादरी की एक लाख से अधिक वोट हैं। 20 साल से जीत को तरस रही कांग्रेस ने पंजाबी प्रत्याशी मोहित मदनलाल ग्रोवर पर दांव लगाया है। मोहित ने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था। उन्हें करीब 50 हजार वोट प्राप्त हुए थे और वह भाजपा प्रत्याशी से मामूली अंतर से हार गए थे। पंकज डावर ने कहा कि जिस समाज से प्रत्याशी होता है उसे समाज की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। कांग्रेस ने पंजाबी बिरादरी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। बिरादरी को हर हाल में उस जिम्मेदारी पर खरा उतरना है। फोरवा के अध्यक्ष धर्मासागर, कंवारभान वाधवा सहित कई वक्ताओं ने अपने संबोधन में एकजुट होकर मोहित के पक्ष में वोट करने की अपील भी की। जनसभा बॉलीवुड एक्टर मुकेश ऋषि, सनातन धर्म सभा के सुरेंद्र खुल्लर, फोरवा के अध्यक्ष धर्मासागर, विपिन खन्ना, बालकिशन खत्री, सुभाष ग्रोवर, सुभाष अदलखा, देवराज आहूजा, रमेश कामरा, रामलाल ग्रोवर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंजाबी बिरादरी के लोग सम्मिलित हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement