हार नहीं पचा पा रहे विरोधी, बदले की भावना से कर रहे कार्रवाई : तिवारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 जुलाई (हप्र)
सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मुझे देश की सबसे बड़ी पंचायत में शहर की नुमाइंदगी करने का मौका मिला है। इसलिए मैं चंडीगढ़ की एक-एक समस्या का समाधान करवाऊंगा। सांसद तिवारी रविवार को सेक्टर 45 में पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की भी मौजूद थे।
सांसद ने कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के नीड बेस्ड चेंजिस की और उनका ध्यान आकर्षित किया है और बड़ी खुशी की बात है कि उस पर कुछ काम होना शुरू भी हुआ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों से हार बर्दाश्त नहीं हो रही है। पिछले एक महीने से लोगों पर द्वेष भावना व बदलाखोरी की भावना से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन में हार जीत चलती रहती है, पर इस तरह की बदलाखोरी लोकशाही के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि शहर में अफसरशाही हावी है। इस मौके पर चंडीगढ़ टैक्सी यूनियन ने गुरप्रीत सिंह गाबी द्वारा निगम में टैक्सी स्टैंड के मुद्दे को उठाने व उनको राहत दिलाने के लिए सांसद मनीष तिवारी, एचएस लक्की व गुरप्रीत गाबी का आभार जताया। इस मौके पर जातिंदर भाटिया, विजय राणा, बलविंदर सिंह, अविनाश धवन, हर्ष कुमार उपस्थित थे।