मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

B‍last In Gun House-संचालक की मौत, बेसमेंट में चल रही दुकान उखड़ी

03:17 AM Dec 20, 2024 IST
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को गन हाउस में हुए ब्लास्ट के बाद क्षतिग्रस्त दुकान व घटनास्थल का मुआयना करते पुलिस अधिकारी। -निस
 बहादुरगढ़, 19 दिसंबर (निस): B‍last In Gun House-शहर के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस (Operator Killed in Gun House Blast) में बुधवार की रात ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट दौरान दुकान में आग लग गई। इस आग और ब्लास्ट की चपेट में आए गन हाउस संचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Advertisement

इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।

B‍last In Gun House-मृतक की पहचान हुई

मृतक की पहचान आर्य नगर निवासी करीब 39 वर्षीय प्रदीप के तौर पर हुई है। बताया गया है कि प्रदीप बुधवार रात को हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था। उस दौरान उसकी पत्नी व बेटा भी साथ था। प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और वह खुद गोलियां रखने के लिए अंदर गन हाउस में चला गया। उसकी पत्नी व बेटा बाहर इंतजार करने लगे।

Advertisement

अचानक दुकान में आग लगी और ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए। आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। इस ब्लास्ट में प्रदीप भी चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Babasaheb Row: संसद में ‘धक्का-मुक्की’ को लेकर कांग्रेस का एक्शन, खरगे के साथ दुर्व्यवहारके ली पुलिस को सौंपी शिकायत

उपचार के दौरान तोड़ा दम-B‍last In Gun House

पास ही मौके पर खड़ी पुलिस की ईआरवी टीम के साथ मिलकर प्रदीप को उसकी पत्नी व बेटे ने तुरंत शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गन हाउस में भारी मात्रा में हथियार होने की वजह से पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर तैनात है।

धमाके से आसपास की दुकानों और रोड पर खड़ी कई गाड़ियां के शीशे चटक गए। साथ लगती दुकानों को भी नुकसान हुआ है। दुकानों में दरारें आ गई। बृहस्पतिवार की दोपहर आईपीएस अधिकारी शुभम सिंह भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

Advertisement
Tags :
Operator Killed in Gun House Blastगन हाउस ब्लास्टहरियाणा