चिप्पर मशीन की चपेट में आकर आपरेटर की मौत
जगाधरी, 12 फरवरी (निस)
बूडिया के परवालो इलाके में चिप्पर मशीन की चपेट में आने पर इस पर काम कर रहे आपरेटर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस फैक्टरी संचालक पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव परवालो निवासी प्रदीप कुमार ने बूडिया पुलिस को शिकायत दी है कि उसका बड़ा भाई कुरडिया राम उर्फ काला गांव में ही प्लाइवुड फैक्टरी में एक साल से चिप्पर मशीन पर ऑपरेटर था। प्रदीप ने बताया कि रविवार को उसकी छुट्टी रहती थी। उसने बताया कि 11 फरवरी को छुट्टी होने के बाद भी उसके भाई को फैक्टरी मालिक ने काम पर बुलाया। उसके भाई को चिप्पर मशीन पर काम करने के लिए लगा दिया। प्रदीप ने बताया कि मशीन चलाते समय उसका भाई मशीन की चपेट में आ गया। उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुरडिया को अस्पताल में लेकर गए जहां पर उसकी मौत हो गई। बूडिया पुलिस ने प्रदीप कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।