For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Operation Sindoor : सोशल मीडिया पर सुरक्षा साझा करना पड़ सकता है महंगा, पुलिस ने दी ये चेतावनी

11:19 PM May 07, 2025 IST
operation sindoor   सोशल मीडिया पर सुरक्षा साझा करना पड़ सकता है महंगा  पुलिस ने दी ये चेतावनी
Advertisement

जम्मू, 7 मई (भाषा)
Operation Sindoor : जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को लोगों को आगह किया है कि वह यहां सुरक्षा तैनाती, सैन्य अभियान गतिविधियों या संवेदनशील स्थानों से संबंधित कोई भी सामग्री (फोटो, वीडियो, अन्य) सोशल मीडिया पर साझा न करें।

Advertisement

पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा कि जम्मू जिले के सभी नागरिकों को सख्त रूप से सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा तैनाती, सैन्य अभियान गतिविधियों या संवेदनशील स्थानों से संबंधित किसी भी सामग्री को सोशल मीडिया या किसी अन्य सार्वजनिक मंचों पर साझा, अपलोड या प्रसारित न करें। ये सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं।

ऐसा करने वालों के विरुद्ध संबंधित कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किए जाने के कुछ घंटों के बाद यह परामर्श जारी किया गया है। भारत ने यह हमला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

Advertisement

परामर्श में कहा गया है कि जम्मू जिला पुलिस सभी से जिम्मेदारी के साथ काम करने और ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह करती है जो सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता से समझौता कर सकती हैं या जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस समय आपका सहयोग महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Tags :
Advertisement