For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Operation Sindoor प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे, जवानों से बातचीत की

01:08 PM May 13, 2025 IST
operation sindoor प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे  जवानों से बातचीत की
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को संदेश भेजने के लिए इस यात्रा के स्थान का चयन किया। @PMO/X
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)
Operation Sindoor प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब स्थित आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और वहां वायु सेना के जवानों से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने इस यात्रा की जानकारी दी।

Advertisement

एक सूत्र ने बताया, "प्रधानमंत्री आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी और प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुर जवानों से बातचीत की।"

यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है। इससे पहले, भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए छह से सात मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

Advertisement

10 मई को दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई, हालांकि भारत ने यह स्पष्ट किया कि अभियान को केवल स्थगित किया गया है और भविष्य में पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement