मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Operation Sindoor : जयशंकर बोले- ‘परमाणु ब्लैकमेल' के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, साझेदारी बनाने में भरोसा

08:43 PM May 30, 2025 IST

वडोदरा (गुजरात), 30 मई (भाषा)
Operation Sindoor : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत कभी ‘परमाणु ब्लैकमेल' के आगे नहीं झुकेगा। जयशंकर ने यहां पारुल विश्वविद्यालय के विदेशी विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में कहा कि यह जरूरी है कि जो लोग ‘‘आतंकवाद '' को प्रायोजित, पोषित और इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े।

Advertisement

उनकी टिप्पणी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के मद्देनजर आई है। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत एक दुर्लभ सभ्यता वाला देश है, जो विश्व बिरादरी में अपना उचित स्थान फिर से प्राप्त कर रहा है।

कुछ वर्गों में अन्य देशों के साथ ‘‘खुलेआम आदान-प्रदान'' करना एक चलन बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्वास के आधार पर साझेदारी बनाने में भरोसा रखता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsForeign MinisterHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian Armylatest newsNuclear BlackmailOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackS Jaishankarहिंदी समाचार