For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Operation Sindoor : ‘परमाणु ब्लैकमेल' के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, जर्मनी में बोले जयशंकर

08:15 PM May 23, 2025 IST
operation sindoor   ‘परमाणु ब्लैकमेल  के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत  जर्मनी में बोले जयशंकर
Advertisement

बर्लिन, 23 मई (भाषा)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ‘‘परमाणु ब्लैकमेल'' के आगे कभी नहीं झुकेगा। जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा'' व इस संबंध में ‘‘किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर वर्तमान में तीन देशों की यूरोप यात्रा के तहत जर्मनी में हैं। मैं पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया था। मैं आपको वह बताना चाहता हूं जो मैंने उस संदर्भ में वेडफुल को बताया। भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।

भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा। इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। कहा कि भारत ‘‘जर्मनी की इस समझ'' को महत्व देता है कि ‘‘हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है।

Advertisement

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कूटनीतिक संपर्क स्थापित किया है। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत सीमा पार आतंकवाद के किसी भी कृत्य को भारत के खिलाफ युद्ध मानेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement