For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘ऑपरेशन शील्ड’ : आज होगी मॉक ड्रिल, रात को ब्लैकऑउट

06:54 AM May 29, 2025 IST
‘ऑपरेशन शील्ड’   आज होगी मॉक ड्रिल  रात को ब्लैकऑउट
Advertisement

पंचकूला, 28 मई (हप्र)
आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पंचकूला जिले में ‘ऑपरेशन शील्ड‘ के अंतर्गत 29 मई को एक चिन्हित क्षेत्र में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव दलों की शीघ्र और सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित करना है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जानकारी दी कि मॉक ड्रिल के हिस्से के रूप में रात 11 बजे से 11:15 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट (पूर्ण प्रकाश बंद) रखा गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को युद्धकालीन जैसी आपात स्थिति के प्रति सजग करना है।
डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। कृपया रात 11 बजे से 11:15 बजे तक सभी बाहरी और आंतरिक लाइटें बंद रखें, मोबाइल फ्लैशलाइट या किसी अन्य प्रकार के प्रकाश का उपयोग न करें, और पूरी तरह से सतर्क रहते हुए प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी करते हुए मॉक ड्रिल को यथासंभव वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप संचालित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 29 मई को शाम 5 बजे एक चिन्हित क्षेत्र में एयर रेड की सूचना के साथ पूरे जिले में सायरन बजाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील कि है कि एयर रेड सायरन सुनाई देने पर तत्काल नजदीकी सुरक्षित स्थान या शेल्टर में शरण लें। अफवाहों से बचें और केवल सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हेल्पलाइन नंबरों और निर्देशों का पालन करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement