मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नशा तस्करों के खिलाफ मोहाली में चलाया ऑपरेशन कासो

09:26 AM Jun 17, 2024 IST
मोहाली में सोमवार को कासो ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ स्पेशल डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला। -हप्र
Advertisement

मोहाली 16 जून (हप्र)
मोहाली जिले में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन कासो चलाया गया। यह ऑपरेशन दोपहर साढ़े तीन से शाम 7 बजे तक चला। ऑपरेशन का उद्देश्य यह पता करना था कि इलाके में नशा तस्करी में सक्रिय और पुराने आरोपी अभी क्या कर रहे हैं। पुलिस को छह संदिग्ध मिले। ऑपरेशन दौरान उन संदिग्ध स्थानों पर रेड की गई, जिन्हें मोहली पुलिस ने सर्वे के दौरान चिन्हित किया था। स्पेशल डीजीपी कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला के निर्देशों पर एसएसपी डॉ. संदीप कुमार गर्ग की अगुवाई में करीब 250 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम ने एरिया के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले करीब 35 पुराने मादक पदार्थों के तस्करों के घरों पर दबिश दी। कासो ऑपरेशन के तहत 104 घरों में तलाशी ली गई। पुलिस ने सभी बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया। यह ऑपरेशन पंजाब को सुरक्षित बनाने के लिए चलाया गया।
अर्पित शुक्ला ने कहा कि मोहाली के फेज-11, जगतपुरा के अलावा अन्य कॉलोनियों में रेड की गई। डीजीपी अर्पित शुक्ला ऑपरेशन में मौजूद रे। उनके साथ डीआईजी निलांबरी जगदले भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि सभी एसएसपी को अपने-अपने जिलों के सभी बस अड्डों की अच्छी तरह से घेराबंदी करने और तलाशी लेने के लिए कहा गया था। डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से उन्हें 40 करोड़ रुपये का फंड दिया गया था, जिससे पंजाब के सरहदी क्षेत्र में विशेष उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं। 50 किलोमीटर के सरहद क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये की लागत के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 10 करोड़ रुपये की लागत से पेट्रोलिंग के लिए विशेष उपकरण पुलिस को दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement