मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Operation 'Cold Breeze सीमा पर पाकिस्तान की साजिश नाकाम! बीएसएफ के ऑपरेशन 'सर्द हवा' ने तस्करों के मंसूबों को धराशायी

05:15 PM Jan 05, 2025 IST

दविंद्र पाल

Advertisement

अबोहर, 5 जनवरी

Operation 'Cold Breeze रात का घना अंधेरा, बर्फीली ठंड और चारों ओर पसरा सन्नाटा। किसी ने अगर इस सन्नाटे में ध्यान दिया, तो उस गहरी चुप्पी में एक हल्की सी आवाज सुनाई दी — और बीएसएफ जवान सतर्क हो गए। यह आवाज किसी घुसपैठ की कोशिश की थी। पाकिस्तान से सीमा पार करने की तस्करों की योजना, जैसे ही बीएसएफ के चौकस जवानों के कानों तक पहुंची, उसी पल से तस्करों का खेल खत्म हो गया। ऑपरेशन 'सर्द हवा' के तहत बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबों को पल भर में ध्वस्त कर दिया।

Advertisement

Operation 'Cold Breeze सीमावर्ती इलाकों में सर्दी और घनी धुंध ने तस्करी को आसान बना दिया था, लेकिन बीएसएफ के जवान अब इन परिस्थितियों को अपने खिलाफ नहीं होने दे रहे थे। घोड़ों पर सवार जवान और जीपों में पेट्रोलिंग करने वाले, आधुनिक उपकरणों के साथ सर्द हवाओं और घने कोहरे के बीच तस्करों की हर चाल को पहचानने में जुटे थे। बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार का कहना था, “धुंध के पीछे से अगर कोई छिपने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें छिपने का मौका नहीं देंगे।”

तस्करों के हाथ खाली, ड्रोन को भी नहीं छोड़ा

रात के अंधेरे में जब पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी की कोशिशें तेज हो गईं, तो बीएसएफ ने उसे भी अपनी चौकसी से नाकाम कर दिया। ड्रोन की हलचल को पकड़ने के लिए ट्रैक्टर और ट्यूबवेल जैसे शोर करने वाले उपकरणों का उपयोग भी पाबंदी में लाया गया। ताकि हर उड़ान की आवाज़ सुनी जा सके और उसे नष्ट किया जा सके।

ग्रामीणों ने भी दिया साथ, तस्करों के दांव पर पानी

बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों से अपील की कि वे रात के वक्त सीमा के पास न जाएं और हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बीएसएफ तक पहुंचाएं। इस आह्वान को ग्रामीणों ने गंभीरता से लिया, और बीएसएफ की मदद से कई तस्करों को बेनकाब कर दिया।

बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया

बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से सैकड़ों संदिग्ध वाहनों की जांच की और सीमावर्ती इलाकों में गश्त को और बढ़ा दिया। तस्करों के किसी भी कदम को नापाक करने के लिए चौकसी दोगुनी कर दी गई। अब तस्कर जानते हैं कि भारतीय सीमा में घुसने का मतलब है — नाकामी और गिरफ्तारी।

बीएसएफ ने दिया कड़ा संदेश

बीएसएफ ने एक कड़ा संदेश दिया है: “सीमा पार करने की हिम्मत करने वालों का अंजाम बुरा होगा।” ऑपरेशन 'सर्द हवा' ने यह सिद्ध कर दिया कि बीएसएफ के जवान किसी भी हालत में भारत की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। घनी धुंध और सर्द हवाओं में भी, तस्करों के खेल को नाकाम कर, बीएसएफ ने अपनी चौकसी से पाकिस्तान की हर साजिश को धराशायी कर दिया।

Advertisement