For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑपरेशन आक्रमण पुलिस ने 41 आरोपियों को दबोचा

07:13 AM Sep 09, 2024 IST
ऑपरेशन आक्रमण पुलिस ने 41 आरोपियों को दबोचा
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 सितंबर (हप्र)
जिला पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न अापराधिक मामलों में संलिप्त रहे 41 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक अंबाला के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 61 टीमों का गठन किया गया जिनमें 262 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज करते हुए 9 आरोपियों को काबू कर उनसे 131 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। मादक पदार्थ तस्करी के 2 मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 ग्राम 34 मिलीग्राम हेरोइन व 5040 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया के अनुसार जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 17 मामलों में 17 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुआ एवं सट्टा में लगाई गई 27150 रुपये की राशि बरामद की गई है। इसके अलावा जिला पुलिस ने 7 उद्घोषित अपराधी तथा बेल जंपर को भी दबोचने में सफलता प्राप्त की। चोरी के मामले में 2, फ्रॉड के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि हत्या के मामले में एक बालक को भी सरंक्षण में लिया गया है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत गलत दिशा में चल रहे 81 वाहनों के चालान भी किये गये। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 9729990117 पर दें। पता व जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement