For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहर के लोग खुश रहें इसलिए सुभाष पार्क में ओपन थियेटर बनाया : विज

09:21 AM Apr 15, 2025 IST
शहर के लोग खुश रहें इसलिए सुभाष पार्क में ओपन थियेटर बनाया   विज
अंबाला छावनी के एक कार्यक्रम में रविवार देर शाम को मंत्री विज का स्वागत करते स्थानीय लोग। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 14 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे शहर के लोग हंसते, नाचते-गाते, झूमते व खुश रहें, इसलिए सुभाष पार्क में ओपन थियेटर बनाया गया और आज यहां हर सप्ताह में कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम व आयोजन चलते रहते हैं, जोकि इसे बनाने के उद्देश्य की पूर्ति करते हैं। उन्होंने कहा अमीरी का स्तर पैसा, दौलत, प्राइस इंडेक्स व जीडीपी नहीं है। आज खुशहाली इंडेक्स किस देश में कितना है, उससे अमीरी का स्तर नापा जाता है।
विज देर शाम बैसाखी के अवसर पर सदाबहार संगीत प्रेमी ग्रुप द्वारा अंबाला छावनी सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में रविवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा व काबिलियत जरूर छिपी होती है, जिसे बाहर निकालने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। लोगों को संगीत नृत्य व अन्य प्रतिभाओं को दिखाने का मौका मिले, इसलिए यह ओपन एयर थियेटर का मंच प्रदान किया गया है और मैं भी यह चाहता हूं कि यहां एक बेहतरीन साउंड सिस्टम हो, जिससे बिना किसी खर्च के कार्यक्रम अयोजित हो सके।
इस मौके पर उन्होंने शहर व प्रदेशवासियों को बैशाखी के पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन मे नई उर्जा, समृद्धि और भाइचारे की भावना लेकर आएं और चारों तरफ खुशहाली हो। उन्होंने कहा कि बैसाखी का पर्व देसी महीना बैसाख में आता है, इसलिए इसे बैसाखी कहा जाता है। आज के दिन गेहूं की फसल पक कर लहराती है और किसान अपनी फसल को पाकर भगवान का आभार व्यक्त करता है।
चारों तरफ खुशियों की बयार बहती है। बैसाखी का पर्व हमारे किसान भाईयो की कडी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है, जिसे पारम्परिक लोक नृत्य, भांगड़ा, गिद्दा अन्य तरीकों से बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इससे पहले सुभाष पार्क के चेयरमैन संजीव वालिया व सदाबहार संगीत प्रेमी ग्रुप के प्रधान मुकेश मीणा व संस्थापक राजेंद्र नागपाल व अन्य विशिष्ठगण एवं पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में यहां पहुंचने पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक अभिनंदन किया और मुख्यातिथि ने दीपशिखा प्रज्वलित क्रर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने भांगड़ा, गिद्दा व संगीत प्रस्तुतियों से दर्शको एवं श्रोताओं का मन मोह लिया।
जीटी रोड पर बन रहा शहीद स्मारक
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि जीटी रोड पर 1857 में देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम को समर्पित शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है और इस स्मारक में इतिहास प्रदर्शित होगा वहीं यहां दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला ओपन थियेटर भी बनेगा, जहां लेजर व साउंड शो के माध्यम से वीर गाथाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सुभाष पार्क में आयोजित कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों व अन्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना भी की। इस मौके पर सदा बहार संगीत प्रेमी ग्रुप के प्रधान मुकेश मीणा, फाउंडर राजेन्द्र नागपाल, चेयरमैन दीपक कपूर, सचिव सोहन सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, संजीव वालिया, अरुण थापर, विकास कपूर, अमित धीर, संजीव दुग्गल, राकेश भट्ट के साथ संगीत क्षेत्र से जुड़े संगीत कलाकार व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement