पेयजल के खुले मैनहोल बने परेशानी का सबब
09:06 AM Jan 22, 2025 IST
टोहाना (निस) : शहर की पुरानी कोर्ट रोड पर पेयजल के लिए बने मैनहोल पर स्लैब न डाले जाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। अग्रसैन चौक से पुरानी कोर्ट रोड की तरफ आने वाली सड़क के मोड़ पर काफी दिन पहले पेयजल सप्लाई के लिए एक मैनहोल बनाया गया था। इसमें पाइप लगाकर छोड़ दी और ऊपर स्लैब न डालने के कारण अकसर वाहन गड्ढ़े में धंस जाते हैं। दुकानदारों एवं गली वासियों ने मांग की कि पेयजल सप्लाई के लिए बनाए गए मैनहोल पर स्लैब डाली जाए ताकि भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके।
Advertisement
Advertisement