Sports Policy of Haryana : खेल नीति का अनुसरण कर रहे दूसरे राज्य भी : कृष्ण मिड्ढा
जींद, 12 जनवरी (हप्र) : रविवार को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जींद में कहा कि हरियाणा की खेल नीति (Sports Policy of Haryana) को दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। मिड्ढा ने जींद के पांच गांवों मनोहरपुर, लोहचब, ईंटल कलां, कैरखेड़ी व अहिरका में जिम का उद्घाटन कर इन्हें जनता को समर्पित किया। गांव मनोहरपुर में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बने जिम का उद्घाटन करते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इन इंडोर जिम में विभिन्न प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं। इससे गांव के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी। जिम में अच्छी क्वालिटी के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।
उपकरणों का सही रख-रखाव करें
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि जिम में उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव रखें और अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए इनका प्रयोग करें। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नायब सरकार की खेल नीति सारे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं।
Sports Policy of Haryana: 'पुरस्कार और नौकरी से बढ़ रहा मनोबल'
हरियाणा में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को करोड़ों रुपये के पुरस्कार के साथ-साथ नौकरी भी दी जा रही है। खिलाड़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त रहेगा, तो वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेलों में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इसी सोच को लेकर सरकार ग्रामीण स्तर से ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जहां इन्फ्रस्ट्रक्चर बेहतरीन कर रही है। हरियाणा की मिट्टी में खेल है तथा हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक जीत कर हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि नायब सरकार गांवों का विकास भी शहरों की तर्ज पर करवा रही है।
Sports Policy of Haryana: धन की कमी नहीं आएगी आड़े
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सोच है कि ग्रामीण अंचल में बसर करने वाला व्यक्ति अगर समर्थ और खुशहाल होगा, तो देश उन्नति और विकास की ओर अग्रसर होगा। देश की 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण अंचल में रहती है।
अतिक्रमण पर लगाम लगाने को व्यापार मंडल जींद खुद आया आगे
डिप्टी स्पीकर ने हादसे में घायलों काे दिया फर्स्ट एड, अस्पताल भिजवाया