For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

करिअर के खुले विकल्प, सही राह चुनने में आसानी

07:16 AM May 19, 2024 IST
करिअर के खुले विकल्प  सही राह चुनने में आसानी
चंडीगढ़ सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में शनिवार को द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो के उद्घाटन मौके पर पंजाब स्कूल एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव, उनके बाएं द ट्रिब्यून के महाप्रबंधक अमित शर्मा (जैकेट में) एवं अन्य। (दाएं चित्र में) एक्सपो के दौरान एक स्टॉल पर जानकारी लेते विद्यार्थी। - नितिन मित्तल
Advertisement

मुनीश कुमार बुट्टा/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 18 मई
विद्यार्थियों को एक से बढ़कर एक करिअर के विकल्प सुझाने और उनकी उलझनों को सुलझाने के लिए सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में ‘द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024’ शनिवार काे शुरू हो गया। द ट्रिब्यून द्वारा आयोजित दो दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन पंजाब के स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने किया। इस मौके पर ट्रिब्यून के महाप्रबंधक अमित शर्मा और एसोसिएट एडिटर संजीव बरियाना विशेष रूप से मौजूद रहे। इस आयोजन के लिए कमल किशोर यादव ने द ट्रिब्यून की सराहना की और कहा कि ‘एजुकेशन एक्सपो 2024’ में छात्र और अभिभावक एक ही छत के नीचे उत्तर भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह छात्रों को अपने भविष्य की राह चुनने में मदद करेगा।
इन संस्थानों ने निभायी अहम भूमिका : द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024 में चितकारा यूनिवर्सिटी अहम भूमिका निभा रही है। इसके अलावा श्री सुखमनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना, एमिटी यूनिवर्सिटी, हिट बुल्सआई, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी-देहरादून, डब्ल्यूडब्ल्यूआईसीएस शामिल हैं। इस एक्सपो में एनएमआईएमएस-चंडीगढ़, आईसीएफएआई फाउंडेशन फार हायर एजुकेशन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरनी यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, चैतन्य करिअर कंसलटेंट्स, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लैमरीन टेक सि्कल्स यूनिवर्सिटी पंजाब, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झंजेड़ी, मोहाली और नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मोहाली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी समेत उत्तर भारत के कई अन्य प्रसिद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इसके अलावा इवेंट पार्टनर के तौर पर ड्यूक फैशन्स और रेडियो पार्टनर के तौर पर रेड एफएम भी हिस्सा ले रहे हैं।
90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सम्मानित : ‘द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024’ में 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
सफलता के लिए सही विषय का चयन जरूरी : आदि गर्ग
आदि करिअर सेंटर के निदेशक एवं मनोवैज्ञानिक एवं करिअर काउंसलर आदि गर्ग ने विद्यार्थियों का मागदर्शन किया और जीवन में सफलता व करिअर चुनने के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ सीखना भी बहुत जरूरी है और सीखने की इच्छा कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी की सीखने की इच्छा खत्म हो जाए तो उसके जीवन की गति भी रुक जाती है। इसलिए सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए नई योजनाएं बनानी चाहिए। बच्चे जिस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उन्हें वहीं चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर किसी में एक अलग गुण होता है, जिसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहचानना चाहिए। आदि गर्ग ने विद्यार्थियों के जीवन में माता-पिता की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि माता-पिता के सहयोग के बिना कोई भी बच्चा जीवन में सफल नहीं हो सकता। पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक अत्रे और आदि गर्ग रविवार को अपनी बात रखेंगे और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
आंखों में चमक बता रही थी सुलझ गयी उलझन
अभिभावकों और शिक्षकों के साथ आये विद्यार्थियों में ‘द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2024 को लेकर उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न स्टॉल पर जाकर प्रत्येक विद्यार्थी अपने करिअर की जिज्ञासा शांत कर रहा था। शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक, शिक्षक और विशेषज्ञ सवालों का तुरंत जवाब दे रहे थे। कई विद्यार्थियों की आंखों की चमक बता रही थी, उनकी उलझन सुलझ गई और अब सही रास्ता उन्हें दिखाई दे रहा है। सेक्टर-24 सी स्थित एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 36 डी स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल, द ट्रिब्यून स्कूल समेत कई सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब की स्टॉल को घेर कर खड़े सेक्टर-24 सी स्थित एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के एसिस्टेंट मैनेजर (एडमिशन एवं आउटरीच) चेतन शर्मा ने बताया कि एआई यानी कृत्रिम बौद्धिकता की संभावना बहुत अधिक है। महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना के स्टॉल पर सबसे ज्यादा लॉ और पैरामेडिकल कोर्स से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों ने ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement