For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओपी सिंह को मधुबन में एफएसएल के निदेशक का भी जिम्मा, राजेश कालिया बने एसपी रेलवे

10:43 AM Sep 16, 2023 IST
ओपी सिंह को मधुबन में एफएसएल के निदेशक का भी जिम्मा  राजेश कालिया बने एसपी रेलवे
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 15 सितंबर
हरियाणा सरकार ने 19 आईपीएस सहित 28 पुलिस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। बदले गए अधिकारियों में 9 हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस) के अधिकारी शामिल हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह को मधुबन में एफएसएल के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव को पुलिस कॉम्पलैक्स, सुनारियां के एडीजीपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सरकार ने दी है।
स्टेट क्राइम ब्रांच में आईजीपी डॉ़ राजश्री अब हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में आईजीपी होंगी। सोनीपत के पुलिस आयुक्त सतीश बालन सीपीटी एंड आर भौंडसी का एडिशनल चार्ज संभालेंगे। अंबाला कैंट में रेलवे की एसपी संगीता कालिया को लोकायुक्त कार्यालय में एसपी लगाया है। कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल अब फरीदाबाद में मुख्यालय के डीसीपी होंगे। मुख्यालय पर कानून एवं व्यवस्था की एसपी समीती चौधरी को यहां से बदल कर एंटी करप्शन ब्यूरो, अंबाला की एसपी लगाया है।
मुख्यालय में एंटी करप्शन ब्यरो के एसपी वसीम अकरम को स्पेशल टॉस्क फोर्स-। का एसपी लगाया है। हिसार के एसपी गंगाराम पूनिया को हरियाणा आर्म्ड पुलिस, हिसार की तीसरी बटालियन के कमांडेंट की भी जिम्मेदारी दी है। सोनीपत में डीसीपी-वेस्ट डॉ़ अंशु सिंगला को कैथल में एसपी बनाकर भेजा है। पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह को एसपी सिक्योरिटी-। लगाया है। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को आरआईबी, भौंडसी की दूसरी बटालियन के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आईआरबी, मानेसर में चौथी बटालियन की कमांडेंट उपासना अब कैथल की नई एसपी होंगी। निकिता खट्टर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पंचकूला की एसपी होंगी। फरीदाबाद में ट्रैफिक के डीसीपी अमित यशवर्द्धन को एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी का जिम्मा सौंपा है। हमेंद्रा कुमार मीणा अब फरीदाबाद में डीसीपी (क्राइम) होंगे। मयंक गुप्ता को ईस्ट-गुरुग्राम का डीसीपी लगाया है। इसी तरह से राजेश कालिया को मुख्यालय पर एसपी-रेलवे लगाया है। पंचकूला मुख्यालय पर वेलफेयर के एआईजी राजीव देशवाल को एसपी-टेलीकॉम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
कुछ रोज पूर्व ही मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सरकार ने सिरसा के डबवाली सब-डिवीजन को पुलिस जिला घोषित किया था। सिक्योरिटी में एसपी सुमेर सिंह को डबवाली पुलिस जिले का पहला एसपी नियुक्त किया है। इसी तरह से मुकेश कुमार को सिक्योरिटी तथा कानून एवं व्यवस्था का डीसीपी लगाया है। ध्यान सिंह को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारियां में एसपी लगाया है। धर्मवीर सिंह को भौंडसी में आईआरबी की पहली बटालियन के कमांडेंट का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। जयबीर सिंह अब एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी होंगे। राजेश कुमार को एसटीएफ-2 के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
नरेंद्र कादियान को मानेसर में आईआरबी की चौथी बटालियन का कमांडेंट लगाया है। सोनीपत में डीसीपी (क्राइम) विजय सिंह को सोनीपत-वेस्ट के डीसीपी का काम भी दिया है। संदीप कुमार मलिक अब स्टेट क्राइम ब्रांच (मुख्यालय) में एसपी होंगे।

Advertisement

अजय तोमर फतेहाबाद के नए डीसी

लगभग दो सप्ताह बाद कैथल जिले में डीसी (उपायुक्त) की तैनाती हो गई। सरकार ने फतेहाबाद के डीसी प्रशांत पंवार को कैथल का नया डीसी लगाया है। यह पद खाली ही चल रहा था। आमतौर पर डीसी का पद खाली नहीं रखा जाता। किसी अन्य जिले के अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दे दिया जाता है, लेकिन कैथल के मामले में ऐसा नहीं हुआ। प्रशांत पंवार को फतेहाबाद से बदलने के बाद अब अजय सिंह तोमर को फतेहाबाद का नया डीसी लगाया है। रोचक बात यह है कि प्रशांत पंवार को फतेहाबाद में भी कुछ रोज पूर्व ही लगाया था, लेकिन अब उन्हें बदल दिया गया। अजय सिंह तोमर वर्तमान में राज्य परिवहन विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत थे। अंबाला नगर निगम की आयुक्त तथा अंबाला की जिला पालिका आयुक्त अंजु चौधरी को सरकार ने रोजगार विभाग की निदेशक लगाया है। वहीं नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रही संगीता तेतरवाल को अंबाला नगर निगम की आयुक्त और अंबाला की जिला पालिका आयुक्त लगाया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement