For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

OP Sindoor : किसी ने छीना सिंदूर, किसी ने युद्ध छेड़ा... शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या बोलीं- मेरे पति को असली श्रद्धांजलि...

09:48 PM May 07, 2025 IST
op sindoor   किसी ने छीना सिंदूर  किसी ने युद्ध छेड़ा    शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या बोलीं  मेरे पति को असली श्रद्धांजलि
Advertisement

कानपुर (उप्र), सात मई (भाषा)

Advertisement

OP Sindoor : पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी के परिजनों ने उनकी मौत का ‘बदला' लेने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। उनकी यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आई है।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मृतकों में कानुपर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले ने देश की सरकार और प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास की भावना पैदा की है। हम टीवी पर समाचार देख रहे हैं और हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं। उन्होंने (प्रधानमंत्री और सेना) पहलगाम आतंकी हमलों के पीड़ितों और देश के लोगों का दर्द सुना है। जब से यह खबर सुनी है, उनके परिवार को एक सुकून सा महसूस हो रहा है।

Advertisement

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। भारतीय सेना के हमले निश्चित रूप से आतंकवादियों को भविष्य में निर्दोष लोगों पर हमले करने से रोकेंगे। उन्होंने फोन पर कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को ‘‘पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा करने'' का वादा किया था। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है और उन्हें न्याय मिला भी है।

प्रधानमंत्री ने पहले संकेत दिया था कि पहलगाम में इस हमले को अंजाम देने वालों और उनके समर्थकों को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी। भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खोज निकालेगा और उन्हें सजा देगा। यह मेरे पति (शुभम) और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी। ऐशान्या ने आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने के ऑपरेशन को ‘‘सिंदूर'' नाम दिए जाने को भी सराहा और कहा कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति प्रधानमंत्री के स्नेह को दर्शाता है।

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने भी आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि पीड़ितों को आखिरकार न्याय मिला है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement