For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Op Sindoor : भारत की एयरस्ट्राइक से गुस्साए पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ, कहा- दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं हम

05:06 AM May 07, 2025 IST
op sindoor   भारत की एयरस्ट्राइक से गुस्साए पाकिस्तान के pm शहबाज शरीफ  कहा  दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं हम
Advertisement

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Op Sindoor : पहलगाम हमले के बदले में भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संपन्न। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कीं है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने मसूद के मदरसे के साथ ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं इस कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। इसी बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है।

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर "कायराना हमले" किए गए। पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है। जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना और राष्ट्र दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं। हम कभी भी उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे।

Advertisement

बता दें कि, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया। पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया, ताकि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा सके। जम्मू-कश्मीर के अलावा देशभर में सैन्य अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस बीच, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अमेरिका में अपने समकक्ष से बात कर ली है। अमेरिकी एनएसए ने अपने शीर्ष नेताओं को इसकी जानकारी दी। उधर, पंजाब सहित अनेक स्थानों पर स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है। आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा की गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement