OP Sindoor : राहत की नई किश्त... क्षतिग्रस्त घरों के लिए 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मंजूर
नई दिल्ली, 9 जून (भाषा)
OP Sindoor : केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि पाकिस्तान की गोलाबारी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त प्रत्येक मकान के लिए दो लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी।
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2,060 घरों के लिए गृह मंत्रालय से 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
अमित शाह ने 29-30 मई को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सीमा पार से हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र भी सौंपे थे। मानकों के अनुसार, सीमा पार गोलाबारी से हुए नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाता है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में कई बार गोलाबारी की घटनाएं हुई थीं, जिससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए थे। इन घटनाओं में आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ स्कूलों, धार्मिक स्थलों तथा व्यावसायिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा था।