मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

OP Sindoor Celebrity Tributes : जोश में बॉलीवुड, गर्व में देश... रजनीकांत से अक्षय तक, हर दिल में एक ही नारा- जय हिंद!

10:18 PM May 07, 2025 IST

नई दिल्ली, 7 मई (भाषा)

Advertisement

Operation Sindoor : अभिनेता रजनीकांत, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में देर रात भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की सराहना की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

भारतीय सेना ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि योद्धा की जंग शुरू...जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाए रुकना नहीं है। पूरा देश आपके साथ है प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ...जय हिंद। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक तस्वीर साझा की जिस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर' लिखा नजर आ रहा है। अभिनेता ने इसे साझा करते हुए लिखा, "जय हिंद। जय महाकाल।

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने लिखा, "न्याय मिले। जय हिंद। ऑपरेशन सिन्दूर।''आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह दिनकर की हिंदी कविता "परशुराम की प्रतीक्षा" की कुछ पंक्तियां उद्धृत कीं। उन्होंने लिखा, ''वीरता जहां पर नहीं, पुण्य का क्षय है। वीरता जहां पर नहीं, स्वार्थ की जय है।'' उसी पोस्ट में कल्याण ने बताया कि भारत ने किस प्रकार "दशकों तक सहिष्णुता" का परिचय दिया। तीनों सेनाओं के वीर नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने बहुत कष्ट सहकर मौन बैठे सम्पूर्ण भारत को "ऑपरेशन सिंदूर" के माध्यम से पुनः वीरता की भावना से भर दिया।

सुनील शेट्टी ने इंस्टा पर लिखा कि बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे। पूर्ण न्याय। 'ऑपरेशन सिंदूर'। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'इंस्टाग्राम' स्टोरी पर लिखा, "आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं। यह हिंद की सेना।'' फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब जिम्मेदारी से और आत्मविश्वास के साथ दिया है। अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, "जय हिंद की सेना… भारत माता की जय।''फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, "हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं। देश एकजुट है। जय हिंद, वंदे मातरम।''

अभिनेता अनुपम खेर ने पोस्ट साझा की और लिखा,‘‘भारत माता की जय।'' पॉडकास्टर और इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंस्टाग्राम' के माध्यम से कहा, हमारे सशस्त्र बलों की बदौलत न्याय हुआ है। अपने पोस्ट में इलाहाबादिया ने यह भी कहा कि एक आम पाकिस्तानी भारत का दुश्मन नहीं है। उन्होंने कहा, "यह पाकिस्तानी आतंकवादी हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी और आईएसआई के लोग इसमें शामिल है।"

पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले गायक अदनान सामी ने 'एक्स' पर लिखा, "जय हिंद। ऑपरेशन सिन्दूर।'' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सेना को खुली छूट दी थी ताकि वह पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए स्थान, समय और तरीका खुद तय कर सकें।

Advertisement
Tags :
Actor RajinikanthAkshay KumarAllu ArjunBollywood StarsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian Armylatest newsOP SindoorOP Sindoor Celebrity TributesOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार