For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ

10:06 AM Apr 24, 2024 IST
ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ
Advertisement

झज्जर, 23 अप्रैल (हप्र)
दिल्ली प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़ हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आयोजित अनेक समारोहों में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इससे पहले उन्होंने अपने कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और 27 अप्रैल को बादली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली की तैयारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांसद डॉ अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे। धनखड़ ने देश व प्रदेशवासियों को हनुमान चालीसा की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी भगवान श्री राम के अटल भक्त थे। उन्होंने कहा कि आज राम भक्त हनुमान का गुणगान भी प्रभुराम की तरह हो रहा हैं।
भाजपा के कार्यकर्ता का देश के प्रति समर्पण भाव ऐसा ही है जैसा हनुमान जी का भक्ति भाव श्रीराम के प्रति हमने सुना और पढ़ा है। धनखड़ ने कहा कि रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक का दृश्य देख कर हर भारतीय ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत अपने पुराने स्वर्णिम गौरव की ओर लौट रहा है। मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षो में ढांचागत विकास के साथ सनातनी संस्कृति,विरासत और संस्कारों का पुनरुत्थान किया है। दिल्ली प्रभारी धनखड़ ने कहा कि सभी के सपनों का भारत हकीकत में बदले यह मोदी की गारंटी है। नयी तकनीक और नवाचार को अपनाते हुए भारत अगले पांच वर्षों में हर चीज का वैश्विक हब बनकर उभरे, यही हमारा का संकल्प है। धनखड़ ने कहा कि ज्यादा से संख्या में 27 अप्रैल को बादली में पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करें। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×