मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीत की क्षमता वाले को ही मिलेगा कांग्रेस का टिकट

07:26 AM Feb 26, 2024 IST
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास रविवार को शिमला में पार्टी नेताओं व टिकट आवेदकों से बातचीत करते हुए। -दैनिक ट्रिब्यून

शिमला, 25 फरवरी (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा है कि पार्टी टिकट जीत की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को ही दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवार का चयन पार्टी सर्वे के आधार पर पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किया जाएगा। इसमें कोई भी भाई-भतीजावाद नहीं होगा। शिमला स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश पार्टी नेताओं व पार्टी के टिकट आवेदकों से बातचीत करते हुए भक्त चरण दास ने स्पष्ट किया कि पार्टी टिकट के सभी आवेदनों पर पूरी ईमानदारी से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति का ही होगा जो सभी को मान्य होगा।
उन्होंने कहा कि जिसे भी पार्टी टिकट दिया जाता है उसके लिये सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। भक्त चरण दास ने कहा कि पार्टी टिकट के लिए कोई भी पार्टी का नेता या पार्टी कार्यकर्ता आवदेन कर सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 37 आवदेन आये हैं।
इन सभी आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष बैठक में रखा जाएगा। इस दौरान भक्त चरण दास ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं व पार्टी टिकट आवेदकों से लोकसभा चुनावों  में उनकी तैयारियों पर फीडबैक भी लिया।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में
चारों लोकसभा सीटों पर सशक्त उम्मीदवार जल्द घोषित किये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement