मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साॅस फैक्टरी में पंजाब के किसानों का केवल एक प्रतिशत टमाटर होता है प्रयोग : रवनीत बिट्टू

07:16 AM Jan 11, 2025 IST

राजपुरा,10 जनवरी (निस)
केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग व रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट‍्टू आज राजपुरा में हिंदुस्तान लीवर लिमिटिड फैक्टरी के समारोह में शामिल होने के लिये रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उपायुक्त पटियाला प्रीती यादव, एसएसपी पटियाला डाॅ नानक सिंह व एसडीएम राजपुरा ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते रवनीत ने बताया कि हिंदुस्तान लीवर इंडस्ट्री के इस प्लांट में टमाटर साॅस बनती है और मैं यह देखने आया हूं कि वह किस तरह का टमाटर चाहते हैं और उनकी डिमांड हम कैसे पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जितना टमाटर इस फैक्टरी में जरूरी है, पंजाब से उसका मात्र एक प्रतिशत ही आ रहा है। जैसा टमाटर फैक्टरी को चाहिए, उसका बीज हम पंजाब के किसानों को दें तो किसानों का सीधे फायदा हो सकेगा।

Advertisement

‘किसान जो एमएसपी चाहते हैं, वह देने को केंद्र सरकार तैयार’

पिछले लगभग 11 महीनों से शम्भू व खनौरी बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे किसान संगठनों बारे रवनीत सिंह बिट‍्टू ने कहा कि मैं समझता हूं कि बहुत चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो फसलों पर किसान एमएसपी चाहते हैं, वह देने को केंद्र सरकार तैयार है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों से बात न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डल्लेवाल साहब की समूह किसान जत्थेबंदियों को सहयोग देना चाहिये। अगर मेरे पास किसानों का कोई आदमी आ जाता तो बैठ कर बात हो जाती और आज आमरण अनशन पर बैठने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

Advertisement
Advertisement