For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिर्फ डिस्पेंसरियों का नाम बदला, जनता को नहीं मिली सुविधाएं

08:50 AM Apr 01, 2024 IST
सिर्फ डिस्पेंसरियों का नाम बदला  जनता को नहीं मिली सुविधाएं
चंडीगढ़ स्थित लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित फिजियो कनेक्ट-4 अवॉर्ड सेरेमनी में पुरस्कार देते पूर्व कें द्रीय मंत्री पवन बंसल। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 मार्च (हप्र)
शहर के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित फिजियो कनेक्ट 4 अवॉर्ड सेरेमनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व चयनित फिजियोथैरेपिस्ट्स को अवॉर्ड से नवाजा। इस अवसर पर पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने जीएमसीएच 32 में चल रहे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सवाल उठाते कहा है कि डिस्पेंसरियों का नाम बदला गया है, लेकिन उनमे सुविधाए नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को डिस्पेंसरियों से लेकर छोटे-बड़े सभी तरह के अस्पतालों की सुविधाएं कांग्रेस के वक्त ही मिल गई थी, जिनमें लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाती थी, लेकिन भाजपा ने इन डिस्पेंसरियों का नाम बदल कर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कर दिया और सिर्फ बाहर से रंग बदल कर इसे अपनी स्कीम के तौर पर प्रचार कर दिया, जबकि सुविधाएं ज़रूरत के हिसाब से बढ़ाई ही नहीं गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कागजों में ऐसे 15 सेंटर दिखाए गए, जिनमें से एक तो जीएमसीएच 32 के प्रशिक्षण केंद्र में ही चल रहा है। जबकि मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर पहले से ही ओपीडी चला रहे थे। पवन बंसल ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका को भारत के स्पोर्ट्स परिदृश्य में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। आज के आधुनिक भारत में स्पोर्ट्स इंजरी एक बहुत ही आम समस्या है, लेकिन आम लोग इसके लिए फिजियोथैरेपी लेने से परहेज करते है, जबकि फिजियोथैरेपिस्ट्स ने नई टेक्नोलॉजी इजाद कर लाखों लोगों को उनकी परेशानियों से निजात दिलाई है। खिलाड़ियों को अपने खेल में वापस लाने की क्षमता भी फिजियोथैरेपिस्ट्स में जिसके नतीजे वह काबिलेतारीफ हैं। समारोह में देशभर से जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट एकत्र हुए थे, जिनमें से समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×