हरियाणा कांग्रेस में बाप-बेटा ही बचे, अब पार्टी में राष्ट्रीयता की बात नहीं रही : कृष्ण बेदी
रोहतक, 3 नवंबर (निस)
सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंचित व शोषित (डीएससी) समाज को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि डीएससी समाज का भला भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। बेदी ने कहा कि अब डीएससी समाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक बड़ा सम्मेलन करके आभार व्यक्त करेगा। सम्मेलन के लिए प्रदेश व जिले स्तर पर कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को पार्टी कार्यालय मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में बाप-बेटे ही बचे हैं और कांग्रेस में अब राष्ट्रीयता की कोई बात नहीं रह गई है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि डीएससी समाज अपने हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा था। वर्ष 2020 में शिक्षा में वर्गीकरण किया गया था परन्तु रोजगार का बहुत बड़ा विषय था, सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बैंच ने डीएससी समाज के हक में निर्णय लिया और मुख्यमंत्री सैनी ने भाजपा सरकार की कैबिनेट की बैठक में कोर्ट के निर्णय को लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि संभावित 24 नवंबर को सम्मेलन होगा और सीएम सैनी का आभार जताया जाएगा। कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज डीएससी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई है। बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री व पूर्व मंत्री तथा समाज के वरिष्ठ नेता, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख तथा संत समाज ने भाग लिया। इस बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा और योजना पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार की दलदल में धंसे हुए हैं। कांग्रेस के सभी नेता एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालने में लगे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग के लिए काम कर रही है। इस मौके पर बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व विधायक जगदीश नायर,पूर्व विधायक सरिता नारायण, डीएससी समाज के अग्रणी नेता स्वदेश किराड आदि मौजूद रहे।