‘समाज में जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में आयेगी कमी’
करनाल, 13 अक्तूबर (हप्र)
डीएवी पीजी कॉलेज में पुलिस महानिरीक्षक हाईवे एवं यातायात के निर्देशन एवं मार्गदर्शन अनुसार कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब की ओर से राज्य स्तरीय यातायात नियम परीक्षा आयोजित की गयी। इसमें महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के पालन एवं बचाव पर आधारित परीक्षा में गहरी रुचि भी दिखाई।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन, राहगीरों की मदद, सड़क सुरक्षा एवं बचाव बारे प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति समाज में नागरिकों को व्यापक स्तर पर जागरूक करना होगा, इसके लिए सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करना होगा। समाज में जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
रोड सेफ्टी क्लब की संयोजक डॉ. मीनाक्षी कुंडू ने विद्यार्थियों को परीक्षा के उद्देश्यों, महत्व बारे बताया। इस मौके पर डॉ. सुलोचना नैन, डॉ. लवनिश बुद्धिराजा, डॉ. जितेंद्र चौहान, डॉ. मनीषा शर्मा, प्रो. रक्षिता, प्रो. आशीष सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
नरवाना में 945 बच्चे बैठे परीक्षा में
नरवाना (निस) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय के 945 बच्चों ने परीक्षा दी। इसमें कक्षा 1 से 5 के 193 बच्चे, 6 से 8 के 294 बच्चों और 9 से 12 के 558 बच्चों ने भाग लिया। 85 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण की। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य रोशन लाल, राजेश गर्ग, डॉ. अनिल कुमार, राजेश राठी, सुभाष हालू, संदीप गोयत, जुगेश मोर तथा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सिरसा में 2 लाख स्कूली बच्चों ने की शिरकत
सिरसा (हप्र) : शुक्रवार को जिला भर के 1250 स्कूलों व 50 कॉलेज के करीब 2 लाख स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा दी। इस दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीएमके कॉलेज व मॉडल संस्कृति स्कूल अनाज मंडी, सिरसा में बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बच्चे परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बचपन में यदि बच्चों को अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाए तो वे भविष्य में अच्छे नागरिक साबित हो सकते हैं।