अभय चौटाला ही उठाते हैं किसान व कमेरे वर्ग की आवाज : वेद सिंह मुंडे
पानीपत, 5 फरवरी (हप्र)
इनेलो के सेक्टर 13-17 स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को बराड़ा, मुलाना विधानसभा, अंबाला में 11 फरवरी को होने वाले एससी प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान हेमराज जागलान ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इनेलो एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वेद सिंह मुंडे ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि किसान व कमेरे के हितों के लिए इस प्रदेश में कोई आवाज उठाता हैं तो वह एकमात्र नेता विधायक अभय सिंह चौटाला हैं। जिन्होंने किसान हित में अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया और सरकार को तीन कृषि काले कानून वापस लेने पर मजबूर किया। वेद सिंह मुंडे ने बराडा में होने वाले सम्मेलन में पानीपत जिला से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जिला प्रधान हेमराज जागलान, हलका ग्रामीण प्रधान कुलदीप राठी, एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कपिल काबडी, समालखा हलका प्रधान राजेश झटीपुर, महेंद्र कलशन, रणधीर जांगड़ा, शमशेर देशवाल, महाबीर नंबरदार, जय भगवान जागलान, सतनाम धानक, खेमचंद सिठाना, रवि खंडरा, सरोज बाला, सुनीता शर्मा, सुरजभान बोदला व रविन्द्र राठी आदि मौजूद रहे।