प्रदेश में सिर्फ अभय चौटाला ही ला सकते हैं परिवर्तन : अर्जुन चौटाला
करनाल, 12 अगस्त (हप्र)
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शनिवार को 161 वें दिन करनाल शहर की जाट धर्मशाला से शुरू हुई और फूसगढ़ होते हुए इंद्री हलके में प्रवेश कर गई। बुढा खेड़ा, नेवल, मैहनमति बस स्टैंड, बडागांव, घीड, चोरा, चोरपुरा होते हुए डबकौली पहुंची। इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला ने परिवर्तन यात्रा की अगुवाई की। उनका लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। अर्जुन चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद अफसरों के जाल में उलझे हुए हैं। उन्हें यह नहीं पता कि प्रदेश का आम आदमी क्या चाहता है। उन्होंने कहा कि यह बात तो पक्की है कि प्रदेश में परिवर्तन की जरूरत है और यह परिवर्तन सिर्फ एक ही आदमी ला सकता है और वो है अभय सिंह चौटाला। अभय चौटाला एक ऐसे नेता हैं जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। चाहे बात विधानसभा की हो या किसानों के हित के मुद्दे उठाने की हो अभय चौटाला ने लगातार उनके लिए संघर्ष किया है।
21 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे बेरोजगारी भत्ता
इन्द्री (निस) : परिवर्तन यात्रा के डबकौली पहुंचने पर इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ड्राइंगरूम की सरकार है। इनेलो की जो सरकार बनेगी वे जनता के बीच जाकर काम करेगी। इनेलो की सरकार बनने पर हर घर से एक योग्य युवा को नौकरी देंगे साथ ही 21 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। सरकार की तरफ से हर घर में एक गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे और साथ ही 1100 रुपए रसोई खर्च के देंगे। भाजपा सरकार ने लाखों बुजुर्गों की पेंशन काट दी है, इनेलो की सरकार बनने पर ब्याज समेत पेंशन बुजुर्गों के खाते में वापस डालेंगे और सम्मान पेंशन को बढ़ा कर हर महीने 7500 रुपए देंगे।