मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

40 फीसदी अध्यापकों को ही लगी वैक्सीन, फिर भी खोल दिए स्कूल

02:04 PM Aug 17, 2021 IST

हिसार, 16 अगस्त (निस)

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच भले भी प्रदेश सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं, लेकिन स्कूल स्टाफ के वैक्सीन लगवाने के आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं। प्रदेश में केवल 40 स्कूल स्टाफ ने ही वैक्सीन लगवाई है। हालत यह है कि सरकार को स्कूल स्टाफ को वैक्सीन लगवाने के लिए आदेश जारी करने पड़े हैं। अब स्कूल स्टाफ को वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप लगवाए जाएंगे। गौरलतब है कि प्रदेश में छठी तक स्कूल खोल दिए गए हैं और प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। ऐसे में 60 फीसदी स्कूल स्टाफ के वैक्सीनेटेड नहीं से बच्चों में संक्रमण का खतरा बरकरार है। 

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, स्कूल स्टाफ में सबसे कम वैक्सीनेशन भिवानी में हुई है। यहां केवल 19 फीसदी स्टाफ ने ही वैक्सीन लगवाई है। गुरुग्र्राम जिले में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाई गई है। यहां आंकड़ा 65 प्रतिशत। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के 14158 स्कूलों में कार्यरत लगभग एक लाख 3886 कर्मचारियों (शिक्षक व गैर शिक्षक) में से मात्र 26 हजार 763 ने पहली और 14 हजार 790 ने ही दूसरी डोज लगवाई है।  वैक्सीनेशन करवाने में जिला गुरुग्राम का शिक्षक समाज 65 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सबसे पहले स्थान पर है, जबकि भिवानी 19 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर। अंबाला 48, भिवानी 19, चरखी दादरी 23, फरीदाबाद 50, फतेहाबाद 52, गुरुग्राम 65, हिसार 27, झज्जर 32, जींद 39, कैथल 25, करनाल 63, कुरुक्षेत्र 43, महेन्द्रगढ़ 45, नूह मेवात 42, पलवल 37, पंचकूला 59, पानीपत 27, रेवाड़ी 52, रोहतक 29, सिरसा 32, सोनीपत 30 व यमुनानगर 51 प्रतिशत स्कूल स्टाफ की वैक्सीनेेशन हुई है। अब स्कूल स्टाफ को वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप लगवाए जाएंगे। 

Advertisement

100 प्रतिशत करवाया जाएगा वैक्सीनेशन

हिसार के डीईओ कुलदीप सिहाग से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि जिला के स्कूलों में शीघ्र ही 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाया जाएगा, जिसके लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।  

Advertisement
Tags :
अध्यापकोंफीसदीवैक्सीनस्कूल