For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

700 बस पास के लिए केवल 2 गाड़ियां, विद्यार्थी परेशान

07:38 AM Sep 28, 2023 IST
700 बस पास के लिए केवल 2 गाड़ियां  विद्यार्थी परेशान
कैथल में बुधवार को गवर्नमेंट कॉलेज में प्रिंसिपल को बसों से संबंधित समस्याएं बताते छात्र एवं छात्राएं। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 27 सितंबर
डाॅ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज के सामने रोडवेज की बसें नहीं रुकने के कारण यहां के विद्यार्थी परेशान हैं और कॉलेज प्रिंसिपल मनोज कुमार से बस स्टॉपेज की मांग की। विद्यार्थियों ने बताया कि बेबसी के चलते वे कॉलेज में लेट पहुंचते हैं और छुट्टी के बाद घर भी लेट पहुंचते हैं। उन्होंने बस शेल्टर बनवाने, अतिरिक्त बसों का प्रबंध करवाने और कॉलेज के सामने उनके ठहराव की मांग की है।
छात्रा माफी, साक्षी, नेहा, नैंसी, ममता, टीना और काजल ने कहा कि उनके कॉलेज में हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। रोडवेज ने उनके कॉलेज के 700 बस पास बनाए हैं। इस छात्र-छात्राओं के लिए परिवहन विभाग ने केवल दो बसों की व्यवस्था की है जो कि नाकाफी हैं।
बसों की समस्या से परेशान छात्राओं ने कहा कि समय पर बस नहीं आने के लिए वे अकसर कॉलेज आने में लेट हो जाती हैं। कई बार उनकी क्लास मिस हो जाती है। छुट्टी के बाद वे बस के इंतजार में कॉलेज के सामने घंटों खड़ी रहती हैं। इस कारण घर जाने में भी लेट हो जाती हैं। उन्होंने कई बार अपनी परेशानी कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन को बताई, लेकिन समस्या जस की तस हैं।

Advertisement

छाया तक का प्रबंध नहीं

छात्राओं ने बताया कि छुट्टी के बाद वे बस के इंतजार में कॉलेज के सामने खड़ी हो जाती हैं। कॉलेज के सामने आज तक बस शेल्टर तक नहीं बनाया गया। यहां धूप से बचने के लिए कोई छप्पर तक नहीं है। विद्यार्थियों को बस का इंतजार और ऊपर से धूप का प्रहार दोनों झेलने पड़ते हैं। उन्होंने मांग की है कि कॉलेज के सामने बस शैल्टर बनवाया जाए और अतिरिक्त बसों का प्रबंध करवाते हुए सभी बसों का कॉलेज के सामने ठहराव सुनिश्चित करवाया जाए।

डीसी, रोजवेज जीएम से करेंगे बात : प्रिंसिपल

कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने उनके सामने अपनी बस संबंधी समस्या रखी है। वे इस समस्या को लेकर डीसी व रोडवेज जीएम से मिलेंगे। उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को समझाया है कि वे चलती बस में कभी न चढ़ें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement