For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हकेंवि महेंद्रगढ़ में ऑनलाइन पंजीकरण 8 तक

07:15 AM Feb 04, 2025 IST
हकेंवि महेंद्रगढ़ में ऑनलाइन पंजीकरण 8 तक
प्रो. टंकेश्वर कुमार
Advertisement

नारनौल (निस): हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि 1 फरवरी, 2025 से बढ़ाकर अब 8 फरवरी, 2025 कर दी गई है। इसके साथ ही पंजीकरण में संशोधन हेतु आगामी 10 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक करेक्शन विंडों अभ्यर्थियों के लिए खुली रहेगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी बढ़ी हुई तारीख के माध्यम से लाभांवित होंगे। दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय के सीयूईटी के नोडल ऑफिसर डॉ. तेजपाल ढ़ेवा ने बताया कि स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की तिथि अब 08 फरवरी, 2025 कर दी गई है। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 10 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक करेक्शन विंडों भी अभ्यर्थियों के लिए खुली रहेगी। इसमें अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में सीयूईटी 2025 के तहत स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा के 41 कार्यक्रमों उपलब्ध हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement