मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीए, बीएड तथा बी.कॉम बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से

07:39 AM Sep 04, 2023 IST

रोहतक, 3 सितंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सत्र 2023-2024 से संचालित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी)- बीए बीएड तथा बी.कॉम बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 4 सितंबर से खुलेगा। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एनसीईटी 2023 परीक्षा के स्कोर कार्ड के अनुसार बीए बीएड तथा बी.कॉम बीएड पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट एमडीयू के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की जाएगी।
प्रो. तनेजा ने बताया कि एनसीईटी 2023 परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी एमडीयू के शिक्षा विभाग में उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 4 सितंबर से 18 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन कर सकते हैं। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को डिस्प्ले की जाएगी। एडमिशन के लिए किए गए आवेदन में रिजर्वेशन कैटेगरी, कोटा, स्पोर्टिंग डाक्यूमेंट्स आदि का कैरेक्शन 20 सितंबर को किया जा सकेगा। कैरेक्शन के बाद प्रोविजनल लिस्ट 21 सितंबर को डिस्प्ले होगी तथा प्रथम फिजिकल काउंसलिंग 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी और एडमिशन की सूरत में फीस 25 सितंबर तक जमा करवानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों का डिस्प्ले 26 सितंबर को होगा तथा दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी और एडमिशन मिलने पर फीस 29 सितंबर को जमा करवानी होगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो रिक्त सीटों की डिस्प्ले 30 सितंबर को होगी तथा तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 3 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी और एडमिशन मिलने पर फीस 4 अक्तूबर तक जमा होगी। तदोपरांत कोई सीट खाली रहती है तो उसका डिस्प्ले 5 अक्तूबर को होगा तथा चौथी फिजिकल काउंसलिंग 6 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी और फीस 7 अक्तूबर तक जमा करानी होगी। एडमिशन की फाइनल कट ऑफ डेट 15 अक्तूबर होगी। बीए बीएड तथा बी.कॉम बीएड की कक्षाएं 27 सितंबर से प्रारंभ होंगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement